जनपद अलीगढ़ की इगलास तहसील के गौंड़ा विकास खण्ड में खैर-इगलास रोड पर सुरम्य ग्रामीण अंचल में कन्नू (नगला माधो) की ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय महाविद्यालय गौंडा, इगलास (अलीगढ़) की स्थापना उत्तर प्रदेश शासन की राजाज्ञा सं. 598-40 (35)/99 दिनांक 07 अगस्त 1998 द्वारा स्थानीय जनता की मांग एवं जन प्रतिनिधियों के सफल प्रयास से की गयी । 1998 से डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा कला संकाय के अन्तर्गत सात विकायों क्रमशः हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनितिशास्त्र एवं गृहविज्ञान में अस्थाई सम्बद्धता प्रदान की गयी ।


शासन के आदेश के अर्न्तगत प्राचार्य पद के अतिरिक्त प्रत्येक विकाय में एक-एक प्रवक्ता पद, पुस्तकालाध्यक्ष, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, प्रयोगशाला परिचर, पुस्तकालय परिचर एवं कार्यालय परिचर पदों का सृजन कर नियुक्तियां प्रारम्भ हो गयी । जुलाई 1999 से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाओं का अध्ययन प्रारम्भ हुआ। सत्र-1999-2000 में कुल 159 छात्र/छात्राओं ने महाविद्यालय मे प्रवेश लिया । महाविद्यालय निरन्तर छात्र/छात्राओं को गुणात्मक उच्च शिक्षा प्रदान करने में अग्रसर है। वर्तमान में महाविद्यालय को डॉ. भीमराब अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा द्वारा बी.ए. प्रथम वर्ष में 420 छात्रों के प्रवेश की अनुमति प्राप्त है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सम्बद्धता मिलने के बाद सत्र 2020-21 से महाविद्यालय में एम.ए. अंग्रेजी तथा हिन्दी में अध्ययन प्रारम्भ हो चुका है। सभी सीटों पर शासन की आरक्षण नियमावली एवं वरीयता (मैरिट) के आधार पर प्रवेश देय है।

महाविद्यालय के सतत् विकास, आर्थिक सहयोग तथा शोध एवं शैक्षिक गतिविधयों को गति प्रदान करने के लिए महाविद्यालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पत्रांक F No. 8-266/2011 (सी.पी.प.आई.सी.) दिनांक 31.10.2011 द्वारा सैक्शन 2(एफ) एवं 12(बी) में सम्बद्धता प्रदान हो गयी है। यू.जी.सी. नैक मूल्यांकन का प्रयास जारी है।

छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय में राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्नातकोर कक्षाओं के संचालन हेतु दो कक्ष एवं एक कम्प्यूटर लैब बनाकर तैयार है।