शास्ता मण्डल

परिचय-पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र बनाना महाविद्यालय में अनुशासन व्यवस्था बनाये रखना।

महाविद्यालय सम्पत्ति एवं अनुरक्षण तथा विकास समिति

महाविद्यालय की भूमि की रक्षा भवन की मरम्मत एवं अनुरक्षण तथा विकास सम्बन्धी समस्त कायों को सम्पादित कराना।

रोजगार निर्देशन एवं मंत्रणा समिति

समय समय पर विद्यार्थीयों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु रोजगारन्मुख दिशा/सलाह देना तथा विज्ञान प्रसारित कराना ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं महाविद्यालय मूल्यांकन समिति (NAAC समिति)

महाविद्यालय यू.जी.सी. नई दिǐली से महाविद्यालय के विकास हेतु विविध अनुदानों को प्राप्त किया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक समिति कार्यरत है। महाविद्यालय का नैक से मूǐयांकन कराये जाने हेतु पत्राचार प्रक्रियाधीन है तथा निकट भविष्य में प्रभावी परिणाम प्राप्त होने की पूर्ण संभावनायें हैं।

छात्रवृत्ति एवं छात्र कल्याण समिति

उ.प्र. सरकार एवं भारत सरकार द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के लिये विविध छात्रवृत्ति प्राप्त कराना तथा छात्रों के कल्याणार्थ शुल्क मुक्ति, निर्धन छात्र सहायता, बुक बैंक एवं रेलवे रियायती सुविधा उपलब्ध कराना ।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं महाविद्यालय मूल्यांकन समिति (NAAC समिति)

महाविद्यालय यू.जी.सी. नई दिǐली से महाविद्यालय के विकास हेतु विविध अनुदानों को प्राप्त किया जाता है। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक समिति कार्यरत है। महाविद्यालय का नैक से मूǐयांकन कराये जाने हेतु पत्राचार प्रक्रियाधीन है तथा निकट भविष्य में प्रभावी परिणाम प्राप्त होने की पूर्ण संभावनायें हैं।

परीक्षा नियंत्रण समिति

महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्र पर विश्वविद्यालय द्वारा आंवटित विविध परीक्षाओं का संचानल एवं परीक्षार्थियों की परीक्षा सम्बन्धी समस्याओं का निवारण करना ।

सूचना प्रसारण

महाविद्यालय में प्रवेश से लेकर पठन-पाठन, खेलकूद, विविध प्रतियोगिताओं, समारोह एवं समस्त परीक्षाओं, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा रोजगार सूचना तथा अवकाश से सम्बन्धित समस्त सूचनायें समयानुसार सूचना - पट पर लगाई जाती है जिससे प्रत्येक विद्यार्थी उससे लाभान्वित हो सके।

IQAC समिति

महाविद्यालय में गुणात्मक शिक्षा के सुधार के लिए कार्य करना ।

क्रीड़ा परिषद

महाविद्यालय में छात्रों हेतु क्रीड़ा गतिविधियां एवं प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराना।

महिला प्रकोष्ठ

महाविद्यालय की छात्राओं की समस्याओं के समाधान हेतु महाविद्यालय की महिला प्राध्यापकों की समिति गठित की जाती है। इसमें छात्राऐं अपनी समस्याओं /शिकायतों का निस्तारण करा सकती है। छात्राएं उत्पीड़न एवं छेड़खानी आदि से सम्बन्धित अपनी शिकायतें उ.प्र. शासन के टॉल फ्री नं. 1090 पर भी दर्ज करा सकती है।
SHO थाना - गाैंड़ा (9454402784), महिला थाना अलीगढ़ (9454404757) SSP अलीगढ़ (0571) 2703110

एंटी रैगिंग समिति

महाविद्यालय में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। रैगिंग ने अनगिनत निर्दोष जीवन और कैरियर को बर्बाद कर दिया है। माननीय उच्चतम न्यायालय ने रैगिंग उन्मूलन हेतु सिविल अपील 2009 की धारा 887 के तहत निर्देश जारी कर रैगिंग पर रोक लगा दी है तथा कानूनी कार्यवाही पर दोषियों को दंडित करने का प्राविधान बना दिया है। महाविद्यालय में रैगिंग पूर्णतया प्रतिबन्धित है।

शिकायत निवारण प्रकोष्ठ

महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनका उचित समाधान करने हेतु शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है।

पुरातन छात्र परिषद्

पुरातन छात्रों का सम्बन्ध संस्था से बना रहे इस उद्देश्य से पुरातन छात्र परिषद् का गणन किया गया है। महाविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में पुरातन छात्रों की सहभागिता भी रहती है।

अभिभावक - प्राध्यापक परिषद्

महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर उनके सुझावों का महाविद्यालय विकास में लाभ लेने के उद्देश्य से परिषद् का गठन किया गया है।

पर्यावरण संरक्षण परिषद्

छात्रों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से पर्यावरण संरक्षण परिषद् की स्थापना की गयी है। क्लब का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति सचेत रहना, परिसर को हरा-भरा रखना, अधिक से अधिक वृक्ष लगाना तथा उनका रख रखाव है।

कम्प्यूटर प्रयोगशाला

महाविद्यालय में सुविकसित कम्प्यूटर प्रयोगशाला अवस्थित है जिसमें ब्रॉंड बैण्ड इण्टरनेट एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं उपलब्ध है।